![Habibganj Railway Station: अब इस रानी के नाम से जाना जाना जाएगा हबीबगंज रेलवे स्टेशन, 15 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/12/8b8fe8da6841d52241e719cebf95a6fc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Habibganj Railway Station: अब इस रानी के नाम से जाना जाना जाएगा हबीबगंज रेलवे स्टेशन, 15 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
ABP News
Habinganj Railway Station मध्य प्रदेश सरकार ने हबीब गंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन करने का फैसला लिया है. रानी कमलापति गिन्नौरगढ़ के मुखिया निजाम शाह की विधवा गोंड शासक थीं.
Rani Kamlapati Railway Station: मध्य प्रदेश सरकार ने हबीब गंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन करने का फैसला लिया है. रानी कमलापति गिन्नौरगढ़ के मुखिया निजाम शाह की विधवा गोंड शासक थीं. 15 नवम्बर को प्रधानमंत्री हबीबगंज रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे. हबीब गंज स्टेशन का रिडेवलपमेंट हुआ है. प्रक्रिया के तहत ये सूचना पहले गृह मंत्रालय को दी जाती है और गृह मंत्रालय रेलवे से सहमति लेता है ताकि जानकारी हो सके कि कहीं इस नाम का कोई स्टेशन पहले से न हो. उसके बाद गृह मंत्रालय रेलवे को निर्देशित करता है.
15 नवंबर को ही मोदी सरकार ने जनजातीय गौरव दिवस मनाने का ऐलान किया है. यह एक हफ्ते चलेगा, जिसमें भारत के अनुसूचित जनजाति के गौरव को दिखाया जाएगा. गोंड भारत का सबसे बड़ी आदिवासी समुदाय है, जिसमें 1.2 करोड़ से ज्यादा आबादी है. भाषाई रूप से, गोंड द्रविड़ भाषा परिवार की दक्षिण मध्य शाखा के गोंडी-मांडा उपसमूह से संबंधित है.