![Guruvar Upay: बृहस्पति देव दूर करेंगे आपकी सारी परेशानी, बस गुरुवार को कर लें ये छोटा-सा काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/16/e3e3af7b13f850aff7d94243f80c0ad7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Guruvar Upay: बृहस्पति देव दूर करेंगे आपकी सारी परेशानी, बस गुरुवार को कर लें ये छोटा-सा काम
ABP News
Thursday Upay: गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति देव को समर्पित है. इस दिन भगवान विष्णु के बृहस्पति रूप का पूजन किया जाता है. मान्यता है कि बृहस्पति देव देवताओं के गुरु हैं.
Thursday Upay: गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति देव (Thursday Lord Vishnu or Brahaspati Dev Puja) को समर्पित है. इस दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के बृहस्पति रूप का पूजन (Brahaspati Pujan) किया जाता है. मान्यता है कि बृहस्पति देव (Brahaspati Dev) देवताओं के गुरु हैं. इस कारण ही इस दिन को गुरुवार या फिर बृहस्पतिवार (Guruvar Ya Brahaspastivar) के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि गुरुवार के दिन भगवान विष्णु का पूजन (Lord Vishnu Pujan) करने से ज्ञान, गुण, विवेक की प्राप्ति होती है.
इतना ही नहीं, इस दिन केले के वृक्ष (Bnana Tree) और भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की विधिवत्त पूजन आदि करने से व्यक्ति के परिवार के सारे दुख और संकट दूर हो जाते हैं. कहते हैं कि भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की विधि-विधान के साथ पूजन करने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और संकटों से छुटकारा मिलता है. पूजन के समय भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) को हल्दी, गुड़, चने का भोग लगाया जाता है. धार्मिक ग्रंथों में लिखा है कि इस दिन व्रत कथा (Vishnu Vrat Katha) श्रवण और कहने से कई गुना पुण्य का फल मिलता है. इस दिन आरती (Guruvar Aarti) का भी विशेष महत्व है. बृहस्पति देव की आरती (Brahaspati Dev Aarti) करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है.