
Gurugram News: बिना लाइसेंस के रेस्टोरेंट में परोस रहे थे शराब और हुक्का, दो लोग गिरफ्तार
ABP News
गुरुग्राम में दो लोगों को रेस्टोरेंट में अवैध तरीके से शराब और हुक्का परोसने की वजह से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी छापेमारी के बाद की गई. उनके पास से शराब, और हुक्का जब्त किया गया है.
Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम में अवैध तरीके से शराब और हुक्का परोसने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने पाया कि उनके पास इसके लिए लाइसेंस नहीं था. उनके पास से शराब और हुक्का बरामद हुआ है. मामला गुरुग्राम के सेक्टर 72 का है जहां रेस्टोरेंट मालिक ग्राहकों को हुक्का और शराब परोस रहे थे.
शराब और हुक्का जब्तइंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, विभाग को जैसे ही जानकारी मिली वहां रेड की गई. शुक्रवार को अधिकारी वहां पहुंचे और मौके पर मिली शराब और हुक्का को जब्त कर लिया. वहां शराब और हुक्के की पूरी खेप थी. आबकारी विभाग के अधिकारियों ने सूचना मिलने के बाद पहले से ही रेड की तैयारी कर ली थी. गिरफ्तार किए गए दोनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.