
Gurugram News : गुरुग्राम के सेक्टर 37 में नमाज की जगह लोगों ने की शोक सभा, प्रशासन ने कही ये बात
ABP News
Delhi News : शुक्रवार को गुरुग्राम के सेक्टर 37 सहित कुछ जगहों पर नमाज स्थल कब्जा करने का मामला आया है. जहां नमाज स्थल पर कब्जा कर शोक सभा का आयोजन किया गया.
Gurugram News : शुक्रवार को गुरुग्राम सेक्टर 37 थाना के बाहर खांडसा, मोहम्मदपुर झारसा, बेगमपुर गांव के स्थानीय लोगों और कुछ दक्षिणपंथी सदस्यों ने मिलकर नमाज वाली जगह पर शोक सभा आयोजित की. उन्होंने वहां बुधवार को हेल्कॉप्टर क्रैश में मारे गए सीडीएस बिपिन रावत और अन्य सहयोगियों के लिए शोक सभा का आयोजन किया. इन समूहों द्वारा आयोजित शोकसभा के चलते यहां जुमे की नमाज अदा नहीं हो सकी. ऐसे ही कुछ मामला सेक्टर 44 और सेक्टर 29 से भी सामने आया.
हर सप्ताह करेंगे आयोजनखांडसा के एक व्यापारी अवनीश राघव ने दोपहर करीब 12.15 बजे पास के गांव वालों से अपनी ट्रक और कार को सेक्टर 37 के मैदान के बीचों बीच लगाने को कह दिया. राघव ने कहा कि अब हम हर सप्ताह के अंत में यहां कुछ आयोजन करेंगे. इससे पहले भी उन्होंने इसी मैदान में 26/11 हमले में शहीद हुए लोगों के लिए एक हवन का आयोजन किया था. राघव ने बताया कि हमनें पहले यहां भंडारा करने का प्लान भी बनाया था. लेकिन पास के गांव के एक वृद्ध के मर जाने से हम वो आयोजन नहीं कर सके. हमारे गांव में ये एक मात्र जगह है यहां हम कोई आयोजन कर सकते हैं. हमने ये पिछले सप्ताह ही स्पष्ट कर दिया था कि हम यहां खुले में नमाज नहीं होने देंगे.