
Guru Vakri 2021: 3 दिन बाद सबसे बड़े ग्रह 'गुरु' बदल रहे हैं अपनी चाल, इन राशि वालों को रहना होगा सावधान
ABP News
गुरु वक्री (Guru Vakri 2021) होने जा रहे हैं. कुंभ राशि (Aquarius Horoscope) में गुरु वक्री हो रहे हैं.कुंभ राशि (Aquarius) में गुरु विराजमान हैं, कुंभ राशि में ही गुरु वक्री हो रहे हैं.वक्री गुरु (Jupiter Retrograde 2021) सभी राशियों को प्रभावित करेंगे.
Guru Vakri 2021: ज्योतिष शास्त्र में गुरु को शुभ ग्रह माना गया है. गुरु के शुभ होने पर व्यक्ति को मान सम्मान, धन और ज्ञान की प्राप्ति होती है. गुरु जिन लोगों की कुंडली में अच्छी स्थिति में विराजमान होते हैं, उन्हें जीवन के सभी प्रकार के आनंद और सुख प्राप्त होते हैं. गुरु को नवग्रहों में सबसे बड़ा ग्रह माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अंर्तगत धनु राशि और मीन राशि के स्वामी गुरु ही हैं. गुरु को बृहस्पति ग्रह के नाम से भी जाना जाता है. इन्हें देवताओं को गुरु भी माना गया है. इसीलिए गुरु को देव गुरु बृहस्पति भी कहा जाता है.More Related News