Guru Vakri 2021: कुंभ राशि में गुरु वक्री होकर कर रहे हैं गोचर, गुरु का शुभ फल प्राप्त करने के लिए गुरुवार को करें ये उपाय
ABP News
Guru Transit 2021 Kumbha Rashi: कुंभ राशि (Aquarius) में गुरु गोचर कर रहे हैं. 22 जुलाई 2021 को गुरुवार का दिन है. पूजा और उपाय करने से गुरु ग्रह की अशुभता दूर होती है और शुभ फल प्राप्त होते हैं.
Jupiter Retrograde 2021: कुंभ राशि में गुरु इस समय वक्री होकर गोचर कर रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र में गुरु को एक शुभ ग्रह माना गया है. इस ग्रह को देव गुरु बृहस्पति और बृहस्पति ग्रह के नाम से भी जाना जाता है. गुरु को देवताओं का गुरु भी माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में गुरु को एक महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. बीते 20 जून 2021 को गुरु कुंभ राशि में ही वक्री हुए थे. कुंभ राशि में गुरु 14 सितंबर 2021 को मार्गी रहेंगे. लेकिन पूर्ण रूप से गुरु 18 अक्टूबर 2021, सोमवार को प्रात: 11 बजे मार्गी होंगे. माना जाता है कि जब कोई ग्रह मार्गी होता है तो उसके प्रभाव में कमी आ जाती है. गुरु का वक्री होना मेष से मीन राशि तक के जातकों को प्रभावित करता है.More Related News