
Guru Vakri 2021: कुंभ राशि में गुरु वक्री से कब होंगे मार्गी, जानें डेट और टाइम
ABP News
Guru Transit 2021 Kumbha Rashi: कुंभ राशि (Aquarius) में गुरु वक्री (Guru Vakri 2021) हैं. गुरु जब वक्री होते हैं तो पूर्ण फल प्रदान नहीं कर पाते हैं. गुरु कब मार्गी होंगे, आइए जानते हैं.
Jupiter Retrograde 2021: कुंभ राशि में गुरु गोचर कर रहे हैं. लेकिन इस समय गुरु वक्री हैं. यानि गुरु उल्टी चाल चल रहे हैं. पंचांग के अनुसार वर्तमान समय में चार ग्रह वक्री हैं. गुरु के साथ शनि देव भी मकर राशि में वक्री हैं. इसके साथ ही राहु और केतु भी वक्री हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पाप ग्रह राहु और केतु सदैव वक्री रहते हैं. गुरु वक्री 2021 (Guru Vakri 2021)ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बीते 20 जून 2021, रविवार को बृहस्पति ग्रह यानि गुरु, कुंभ राशि में वक्री हो गए थे.More Related News