Guru purnima : गुरुपूर्णिमा पर ये संकल्प बदल सकते हैं आपकी जिंदगी
ABP News
किसी भी व्यक्ति के जीवन में गुरु की उपयोगिता प्राणवायु से कम नहीं. ऐसे में उनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन से सफलता पाई जा सकती है.
Guru purnima : कहा जाता है कि प्राचीनकाल में स्थापित गुरुकुलों में विद्यार्थी आमतौर पर मुफ्त शिक्षा ग्रहण करता था. ऐेसे में वह गुरु पूर्णिमा के दिन पूरी श्रद्धा भाव से सामर्थ्यानुसार अपने गुरु को दक्षिणा देकर पूजन करता था. इसके बाद धर्म ग्रन्थ, वेद, शास्त्र और दूसरी विद्याओं का शिक्षण शुरू होता था. गुरु से शिक्षा लेते हुए हम सभी को गुरुओं के प्रति ह्रदय से श्रद्धा रखनी चाहिए. गुरु पूर्णिमा के दिन बहुत से लोग अपने गुरु के लिए व्रत भी रखते हैं. इसके अलावा भी कुछ उपाय हैं, जिनके जरिए गुरु को प्रसन्न किया जा सकता है. कैसे करें गुरु को प्रसन्नMore Related News