
Guru Purnima: आज भक्ति-भाव से करें गुरु की पूजा, दीक्षा न ली हो तो Lord Vishnu की करें आराधना
Zee News
गुरु (Guru) के बिना जीवन दिशाहीन होता है. गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु की पूजा करके उनका आशीर्वाद लेने से सारे काम सफल होते हैं, लेकिन गुरु न हो तो भी यह पर्व मनाएं और भगवान विष्णु को गुरु मानकर उनकी पूजा करें.
नई दिल्ली: आज (24 जुलाई, शनिवार) गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima 2021) है. आदिगुरु महर्षि वेद व्यास (Maharshi Ved Vyas) की जन्म तिथि आषाढ़ महीने की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के तौर पर मनाते हैं. इस दिन लोग अपने गुरुओं की पूजा करके, उनका सम्मान करते हैं और उनका आशीर्वाद पाते हैं. गुरु के मार्गदर्शन से न केवल जीवन को सही दिशा मिलती है, बल्कि उनका आशीर्वाद व्यक्ति को सफल भी बनाता है. इतना ही नहीं यह भी कहा जाता है कि बना गुरु दीक्षा लिए व्यक्ति का जाप, पूजा-पाठ निष्फल रह जाता है. जिन लोगों ने गुरु दीक्षा ली है, वे इस दिन अपने गुरु की पूजा करते हैं लेकिन अब सवाल यह है कि जिन लोगों ने दीक्षा नहीं ली है वे किसकी पूजा करें. इसके लिए धर्म-पुराणों में कहा गया है कि ऐसे लोग भगवान विष्णु को अपना गुरु मानकर उनकी पूजा करें. पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की भी पूजा की जाती है. इसके अलावा यदि अब तक किसी को गुरु नहीं बनाया है, तो गुरु पूर्णिमा का दिन दीक्षा लेने के लिए बहुत उपयुक्त है. इसके लिए कोई विद्वान आध्यात्मिक व्यक्ति गुरु ढूंढे और उससे दीक्षा लें, ताकि वह अच्छे-बुरे समय में आपको मार्गदर्शन दे सके.More Related News