Guru Pradosh 2021: कल है गुरु प्रदोष व्रत, मनोकामना पूर्ति के लिए करें ये काम, जल्द बनेंगे बिगड़े काम
ABP News
Guru Pradosh Vrat 2021: हर माह के दोनों पक्षों की त्रयोदशी के दिन प्रदोष व्रत रखा जाता है. प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित होता है. मान्यता है कि भोलेशंकर को प्रदोष व्रत अत्यंत प्रिय है.
Guru Pradosh Vrat 2021: हर माह के दोनों पक्षों की त्रयोदशी के दिन प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat 2021) रखा जाता है. प्रदोष व्रत भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित होता है. इस दिन विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करने और व्रत आदि करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं. मान्यता है कि भोलेशंकर को प्रदोष व्रत अत्यंत प्रिय है. इस दिन पूजा और व्रत करने से भक्तों के सभी संकट से छुटकारा मिलता है. घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी इस बार 16 दिसंबर यानी कल है. इस दिन गुरुवार होने के कारण इसे गुरु प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाता है.
गुरु प्रदोष के दिन भगवान शिव (Guru Pradosh Vrat 2021) का पूजन करने से गुरू दोष (Guru Dosh) से भी मुक्ति मिलती है. इस दिन भगवान शिव के साथ भगवान विष्णु का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. इस दिन शिव जी को पूजन में बेलपत्र चढ़ाकर, जलाभिषेक किया जाता है. वहीं, इस दिन जल में गुड़ मिलाकर चढ़ाने से रोगों से मुक्ति मिलती है. बता दें कि प्रदोष व्रत की पूजा प्रदोष काल (Pradosh Kaal) में करने का विधान है. इस दिन पूजन के बाद भगवान शिव के इन मंत्रों (Lord Shiva Mantra Jaap) का जाप करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. आइए जानते हैं भगवान शिव के इन मंत्रों के बारे में.