Guru Grah: ज्ञान और उच्च पद के कारक 'गुरु' हैं, 16 सितंबर को प्रसन्न करने का बन रहा है विशेष संयोग
ABP News
Guru Grah Ke Upay: 16 सितंबर 2021 को गुरु को प्रसन्न करने का विशेष संयोग बन रहा है. गुरु वर्तमान समय में शनि देव के साथ मकर राशि में विराजमान हैं.
Guru Remedies: 16 सितंबर का दिन धार्मिक दृष्टि से विशेष है. इस दिन गुरु यानि बृहस्पति ग्रह की पूजा और उपाय का विशेष संयोग बन रहा है. ज्योतिष शास्त्र में गुरु को महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. इन्हें देवताओं का गुरु भी बताया गया है.
गुरु को बहुत ही विशाल ग्रह बताया गया है.वेद और पुराणों में गुरु का वर्णन मिलता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु को ज्ञान का कारक माना गया है. गुरु के शुभ होने पर व्यक्ति ज्ञान के क्षेत्र में विशेष सफलता प्राप्त करता है. गुरु की शुभ स्थिति व्यक्ति को प्रशासनिक पद भी प्रदान करती है. ऐसे लोग प्रशासन, राजनीति आदि के क्षेत्र में उच्च पद प्राप्त करते है. धर्म को मानने वाले होते हैं और ऐसे लोगों के जीवन में धन की कमी नहीं रहती है.