Guru: 120 दिन बाद देवताओं के गुरु बृहस्पति होने जा रहे हैं वक्री से मार्गी, जानें शुभ-अशुभ फल
ABP News
Jupiter Retrograde 2021: मकर राशि में नीच भंग राजयोग बनाकर गोचर कर रहे हैं देव गुरु बृहस्पति अब अपनी चाल बदलने जा रहे हैं. गुरु वक्री से अब मार्गी होने जा रहे हैं.
Jupiter Retrograde 2021: गुरु वक्री से मार्गी होने जा रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र में गुरु को महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. गुरु को बृहस्पति भी कहा जाता है. गुरु को ज्ञान, प्रशासन, उच्च शिक्षा आदि का कारक माना गया है. वर्तमान में गुरु वक्री होकर मकर राशि में शनि देव के साथ विराजमान हैं. गुरु 120 दिनों के बाद वक्री से मार्गी हो रहे हैं.
गुरु वक्री 2021 (Guru Vakri 2021)ज्योतिष गणना के अनुसार गुरु इसी वर्ष यानि 20 जून 2021 को कुंभ राशि में वक्री हुए थे. गुरु 120 दिन बाद अब मकर राशि में मार्गी होने जा रहे हैं. पंचांग के अनुसार 18 अक्टूबर 2021, मंगलवार को गुरु वक्री से गुरु मार्गी होगे. मकर राशि में गुरु की स्थिति को विशेष माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मकर राशि, गुरु की नीच राशि मानी गई है.