![Gupkar Alliance Meeting: गुपकार गठबंधन की बैठक आज, PM के साथ हुई बैठक और आगे की रणनीति पर होगी चर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/24/d82588f93b3d716d826a9b33b736db69_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Gupkar Alliance Meeting: गुपकार गठबंधन की बैठक आज, PM के साथ हुई बैठक और आगे की रणनीति पर होगी चर्चा
ABP News
जम्मू कश्मीर में गुपकार गठबंधन के नेता आज फिर मुलाकात करेंगे और ये फारूक अब्दुल्ला के आवास पर होगी. बैठक में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई हुई सर्वदलीय बैठक और गठबंधन के आगे के रास्ते पर चर्चा होगी.
श्रीनगर: गुपकार गठबंधन के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई सर्वदलीय बैठक पर चर्चा करने के लिए आज फिर मुलाकात करेंगे. पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (पीएजीडी) मुख्यधारा की छह पार्टियों का गठबंधन है, जो जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को बहाल करने की मांग कर रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 24 जून को नई दिल्ली में हुई सर्वदलीय बैठक के बाद गठबंधन की यह पहली बैठक होगी. गठबंधन के प्रवक्ता एमवाय तारिगामी ने सोमवार को कहा, ‘‘ पीएजीडी की कल बैठक होगी.’’ उन्होंने कहा कि सुबह 11 बजे शहर के गुपकार इलाके में गठबंधन के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के आवास पर बैठक होगी. बैठक में प्रधानमंत्री के साथ हुई सर्वदलीय बैठक और गठबंधन के आगे के रास्ते पर चर्चा होगी.More Related News