
Gulshan Grover Interview: 40 साल और 400 से ज्यादा फिल्में...Sooryavanshi से फिर छाए 'बैडमैन' Gulshan Grover, बताया सक्सेस का मंत्र
ABP News
Gulshan Grover And Constant Success: 4 दशक, 400 से ज्यादा फिल्म... गुलशन ग्रोवर अभी सूर्यवंशी में नजर आए और एक बार फिर दर्शक उनकी दिवानी हो गई. अब एक्टर ने अपने सक्सेस का राज खोला है.
Gulshan Grover And Constant Success: बॉलीवुड इंडस्ट्री ने ऑडियंस को एक से बढ़ कर एक दिग्गज हीरो हीरोइन तो दिए हैं साथ ही कुछ ऐसे जबरदस्त खलनायक भी दिए जिनकी अदायगी ने हर किसी को हैरान कर दिया. बॉलीवुड के ऐसे ही बेहद मशहूर खलनायक कहे जाते हैं गुलशन ग्रोवर जिन्हें दुनिया 'बैड मैन' के नाम से जानती है. आंखों में चमक और होठों पर ढीठ सी हंसी लेकर सामने वाले से उसका सबकुछ छीन लेने वाले खलनायक के किरदार में गुलशन ग्रोवर को काफी पसंद किया गया. उनकी एक्टिंग इतनी जबरदस्त होती है कि जब जब वो पर्दे पर आए उन्हें दर्शकों ने खौफ और नफरत की निगाह से ही देखा. 4 दशक से 400 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले बैडमैन अभी रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में नजर आए और एक बार फिर दर्शन उनकी दिवानी हो गई. इसी बीच गुलशन ग्रोवर ने एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया आखिर 40 सालों से अपनी पहचान बनाए रखना कितना मुश्किल है. साथ ही उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बात की.
Gulshan Grover (@gulshangrover) द्वारा साझा की गई पोस्ट