Gujarat Violence: रामनवमी के दिन गुजरात में बवाल, देखें किस कदर खौफ में जी रहे पीड़ित
AajTak
गुजरात में भी हालात वैसे के वैसे ही हैं, गुजरात के कई शहरों में रामनवमी के दिन जबरदस्त बवाल हुआ, पत्थरबाजी के साथ साथ सांप्रदायिक हिंसा को हवा देने की कोशिश की गई, हालांकि गुजरात सरकार की ओर से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, मगर दूसरी ओर हिंसा के शिकार लोग पलायन करने की बात कह रहे हैं. यहां भी वही सवाल है कि सांप्रदायिकता की आग कब बुझेगी. ऐसी कौन सी नफरत है जो अपनों पर पत्थर चलाने की हिम्मत देती है. ऐसा कौन सा फितूर है कि जो इंसान को इंसान का दुश्मन बना देता है. गुजरात के तीन शहर हिम्मत नगर, आणंद और खंभात हिंसा की आग में झुलसे. जमकर पत्थर चले, आगजनी हुई, खौफ में रात कटी, तो सुबह पलायन के लिए घरों के दरवाजे खुले.
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.