
Gujarat Titans: अहमदाबाद IPL की टीम कहलाएगी गुजरात टाइटंस, राशिद खान और शुभमन गिल को किया गया साइन
ABP News
अहमदाबाद आईपीएल टीम को गुजरात टाइटंस के नाम से जाना जाएगा जिसके कैप्टन हार्दिक पंड्या होंगे. साथ ही राशिद खान और शुभमन गिल को भी टीम के लिए साइन किया गया है.
Gujarat Titans: आईपीएल के15वें सीजन में डेब्यू करने जा रही हार्दिक पांड्या की अहमदाबाद टीम को गुजरात टाइटन्स के नाम से जाना जाएगा. फ्रेंचाइजी ने बुधवार को यह ऐलान किया. प्राइवेट इक्विटी फर्म सीवीसी कैपिटल के स्वामित्व वाली फ्रैंचाइज़ी ने कहा कि राज्य की क्रिकेट लीगेसी को ट्रिब्यूट करने के लिए यह नाम चुना गया.
टीम गुजरात और इसके कई उत्साही फैन्स के लिए महान चीजें हासिल करे
More Related News