![Gujarat Next CM: विजय रूपाणी पहुंचे गांधीनगर बीजेपी ऑफिस, थोड़ी देर में नए सीएम के नाम का एलान संभव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/12/46321385ea453f76d3c572d29da6db32_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Gujarat Next CM: विजय रूपाणी पहुंचे गांधीनगर बीजेपी ऑफिस, थोड़ी देर में नए सीएम के नाम का एलान संभव
ABP News
गुजरात के अगले मुख्यमंत्री के प्रमुख नामों में प्रफुल्ल पटेल, गोरधन जदाफिया, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और पुरुषोत्तम रूपाला और राज्य भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल शामिल हैं.
अहमदाबाद: बीजेपी ने गुजरात के नए मुख्यमंत्री का चुनाव करने के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद जोशी को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. दोनों नेता गांधीनगर में बीजेपी कार्यालय श्री कमलम पहुंच गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी बीजेपी कार्यालय पहुंच गए. आज दोपहर में तीन बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. सूत्रों से जानकारी मिली है कि गुजरात में ओबीसी और आदिवासी समाज से दो डिप्टी सीएम का बनना संभव है. भारतीबेन शियाल और गणपत सिंह बसावा के नाम पर विचार किया जा रहा है. पार्टी के एक नेता ने कहा कि केंद्रीय मंत्री और राज्य इकाई के प्रभारी भूपेंद्र यादव और राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष पहले से ही गुजरात में हैं. वे (यादव और संतोष) भी विधायक दल की बैठक में मौजूद रहेंगे. बीजेपी के सभी विधायक केंद्रीय पर्यवेक्षकों और केंद्रीय नेताओं के साथ बैठक में शामिल होंगे. गुजरात के अगले मुख्यमंत्री के लिए कई नेताओं के नाम चर्चा में हैं. कुछ प्रमुख नामों में प्रफुल्ल पटेल, गोरधन जदाफिया, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और पुरुषोत्तम रूपाला और राज्य भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल शामिल हैं.More Related News