Gujarat News: गुजरात में गश्त के दौरान BSF जवानों ने नौ पाकिस्तानी नौकाएं जब्त की, चलाया सर्च ऑपरेशन
ABP News
Gujarat News:गुजरात में गश्त कर रहें बीएसएफ जवानों ने हरामी क्रिक क्षेत्र में नौ पाकिस्तानी नौकाएं जब्त की हैं जिसके बाद मामले की तह तक जाया गया. आइये जानते हैं
Gujarat News: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुरुवार सुबह गुजरात के कच्छ जिले के पास भारत-पाक समुद्री सीमा के साथ हरामी नाला क्रिक क्षेत्र में नौ पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौकाओं को जब्त किया. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. उनके मुताबिक जब्ती के बाद, सुरक्षा एजेंसी ने यह पता लगाने के लिए क्रिक क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया कि क्या पड़ोसी देश से ऐसी और नौकाएं भारतीय जलक्षेत्र में प्रवेश की गयी हैं.
गश्त के दौरान बीएसएफ ने जब्त की नौ नौकाएं
More Related News