
Gujarat Murder: लड़की से चल रहा था प्रेम प्रसंग, परिजनों से पेड़ से बांधकर पीटा, मौत
ABP News
Boy Killed in Gujarat: गुजरात में प्रेम प्रसंग में एक लड़के की हत्या का मामला सामने आया है. घटना वडोदरा के पादरा में चोकारी गांव की है. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है.
Crime News: गुजरात में प्रेम प्रसंग में एक लड़के की हत्या का मामला सामने आया है. घटना वडोदरा के पादरा में चोकारी गांव की है. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें कुछ लोग एक युवक को पीटते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि जिस लड़की से युवक प्रेम करता था, उसी के परिजनों ने उसकी पिटाई की, जिसमें उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम जयेश रावल था. युवती के पिता, चाचा, दादा और भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मृतक के पिता का कहना है कि उन लोगों को सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए. मृतक के पिता मेलाभाई धुलाभाई रावल ने कहा, मैं उस वक्त घर पर नहीं था. वो लोग मेरे लड़के को उठाकर ले गए और पेड़ के नीचे उसकी हत्या कर दी. मृतक के चचेरे भाई सुनील भाई रावल ने कहा कि वे लोग गाली-गलौज करते हुए आए थे. मेरा भाई तब घर पर था. उन्होंने आपत्तिजनक जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया. वे मेरे भाई को घर से लाठी मारते और घसीटते हुए ले गए थे और फिर उसकी हत्या कर दी. मेरे भाई को न्याय मिलना चाहिए.