Gujarat Morbi Accident: हादसे से घंटेभर पहले कैसा था पुल का मंजर, बाल-बाल बचे युवक ने सुनाई दास्तां
AajTak
मोरबी में मच्छु नदी पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया. इसमें 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं घटनास्थल पर करीब घंटेभर पहले मौजूद युवक ने बताया कि लोग किस तरह से पुल को पकड़कर हिला रहे थे. साथ ही कहा कि जब मुझे ये पता चला कि ये हादसा हो गया है तो मैं सिहर उठा, मैंने अपने पापा को फोन किया और रोने लगा.
गुजरात के मोरबी में रविवार की शाम को मच्छु नदी पर दर्दनाक हादसा हुआ था. इस हादसे में अभी तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस हादसे से ठीक पहले रौनक भी उस पुल पर गए थे. रौनक ने बताया कि मैं साढ़े चार से साढ़े पांच बजे तक वहां मौजूद था. इस दौरान पुल ज्यादा झूल नहीं रहा था.
रौनक ने बताया कि मैं करीब साढ़े चार बजे पुल पर जाने के लिए टिकट लेने पहुंचा था. उस वक्त वहां 100 लोग खड़े हुए थे. जबकि 120 के करीब लोग पुल पर थे. ये पुल कई महीनों के बाद खुला है. साथ ही रविवार होने की वजह से बहुत भीड़ थी. लोग परिवार के साथ वहां आ रहे थे. यह 150 साल पुराना पुल है. इसलिए इस ब्रिज को देखने का क्रेज ज्यादा है. यह पुल नदी से करीब 60 फुट ऊपर है.
केबल ब्रिज के किनारे करीब 50 लोग थे, जबकि कुछ लोग पुल की हरी जाली पकड़कर हिला रहे थे. जब उनसे ऐसा करने की वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि इसका नाम झूलता पुल है. इसलिए ऐसा कर रहे हैं. दरअसल, ये पुल पहले बहुत ज्यादा झूलता था, क्योंकि लकड़ी का था. लेकिन अब रेनोवेशन के बाद पुल भारी हो गया है. इस वजह से यह पहले की अपेक्षा कम झूलता है. वहां मौजूद लोगों की कोशिश थी कि पुल ज्यादा झूले.
रौनक ने बताया कि वह साढ़े पांच बजे के आसपास एग्जिट प्वाइंट पर पहुंचे थे. उस वक्त भी करीब 100 लोग टिकट के लिए खड़े हुए थे. उनमें अधिकतर बच्चे और महिलाएं शामिल थे. जबकि पुल पर करीब 170 लोग थे. रौनक के मुताबिक कुछ लोग जो वहां घूमने जाते हैं, वह अपनी गाड़ियों से उसी पुल के रास्ते से वापस भी लौटते हैं.
रौनक के मुताबिक जब इस घटना का पता चला तो मैंने अपने पिता को फोन लगाया और मैं रोने लगा. मैं डर गया था, क्योंकि मैं ये महसूस कर रहा था कि थोड़ी देर पहले मैं भी उसी जगह पर था, जहां ये हादसा हो गया.
ये भी देखें
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.