Gujarat Elections: वोटर्स किसे चखाएंगे इस बार जीत का स्वाद? वडोदरा से देखें चुनावी लंच ब्रेक
AajTak
गुजरात में शिक्षा का शहर वडोदरा अपने लजीज और चटपटी चाट के लिए भी जाना जाता है. यहां पहुंचीं आजतक एंकर नेहा बाथम और गुजरात के चटपटे जायजे के बीच लोगों के दिल की बात भी जानी. गुजरात में पहले चरण के चुनाव 1 दिसंबर को होने वाले हैं और इस बार मुकाबला टक्कर का है.
More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.