Gujarat Common Entrance Test के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ी, यहां मिलेगा दाखिला
The Quint
GUJCET 2021: पहले आवेदन करने की समय सीमा 30 जून थी, लेकिन अब ऑनलाइन आवेदन विंडो 4 जुलाई तक खुली रहेगी. Earlier the deadline to apply was June 30, but now the online application window will remain open till July 4.
GUJCET 2021: गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) के लिए आवेदन करने की समय सीमा आगे बढ़ा दी है. छात्र अब GUJCET के लिए पंजीकरण 4 जुलाई तक कर सकेंगे. जो छात्र आवेदन करना चाहते है वे सभी gujcet.gseb.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.बता दें पहले आवेदन करने की समय सीमा 30 जून थी, लेकिन अब ऑनलाइन आवेदन विंडो 4 जुलाई तक खुली रहेगी. GUJCET की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है, गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) 2021 के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है.ADVERTISEMENTगुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) गुजरात कॉलेज में इंजीनियरिंग और फार्मेसी कोर्सेस में डिग्री और डिप्लोमा प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए GUJCET परीक्षा का आयोजन करता है.बता दें बोर्ड ने अभी तक इस परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान नहीं किया है. अगस्त तक एग्जाम डेट जारी किए जाने की उम्मीद है. GUJCET पंजीकरण फॉर्म तभी पूरा माना जाएगा जब 300 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जाए.ADVERTISEMENTGUJCET 2021: ऐसे करें आवेदन आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gujcet.gseb.org पर लॉग इन करेंअब अपना नाम व अन्य मांगी हुई डिटेल रजिस्टर करेंGUJCET आवेदन शुल्क का भुगतान करेंसभी जरूरी डिटेल्स भरकर आवेदन फॉम सब्मिट करें.भविष्य के लिए आवेदन फॉम का प्रिंट आउट लेकर रख लें.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News