
Gujarat Board 12वीं क्लास साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी, सभी छात्र पास हुए
The Quint
GSEB Gujarat Board 12th Result: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कोरोना महामारी के चलते 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. Gujarat Board of Secondary and Higher Secondary Education cancel the 12th examination due to corona epidemic.
GSEB Gujarat Board 12th Science Result 2021: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) ने कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया हैं. जो छात्र इस बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थें वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर चेक कर सकते है.इस परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड सभी 1,07,264 स्टूडेंट्स पास हुए हैं जिसमें 63,028 लड़के और 44,236 लड़कियां हैं. 3,245 छात्रों को A1 ग्रेड मिला, 15,254 को A2 ग्रेड, 24,757 छात्रों को B1 ग्रेड और 26,831 को B2 ग्रेड मिला है. 289 छात्रों को E1 और 04 छात्रों को E2 ग्रेड मिला है.ADVERTISEMENTगुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) ने कोरोना महामारी के चलते 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी, जिसके बाद वैकल्पिक मूल्यांकन के आधार पर कक्षा 12वीं विज्ञान का रिजल्ट घोषित किया गया.रिजल्ट का मूल्यांकन छात्रों द्वारा उनके कक्षा 10वीं बोर्ड, कक्षा 11वीं की परीक्षा के साथ-साथ कक्षा 12 के इंटरनल में प्राप्त उनके फाइनल मार्क्स के आधार पर किया गया है. कक्षा 10 के अंकों को 50 प्रतिशत वेटेज दिया गया जबकि कक्षा 12 और 11 को मिलाकर 50 प्रतिशत वेटेज लिया गया है.ADVERTISEMENTGSEB साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट ऐसे करें चेक सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं.अब जीएसईबी 12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.मांगी गई जानकारी जन्म तिथि, रोल नंबर आदि दर्ज करें.डिटेल्स सबमिट करें.Gujarat Board GSEB HSC Result 2021 स्क्रीन पर दिखाई देगा.अब रिजल्ट को डाउनलोड करके रख लें.ADVERTISEMENTइस परीक्षा परिणाम से जो छात्र संतुष्ट नहीं है, उनके पास बाद में परीक्षा में बैठने का विकल्प दिया जाएगा. हालांकि ये पेपर कब आयोजित किया जाऐगा इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई हैं.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News