![Gujarat: सर क्रीक एरिया में संदिग्ध पाकिस्तानियों को ढूंढने के लिए कमांडोज़ को किया गया एयर-ड्रॉप, 11 बोट मिलने से मचा हड़कंप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/10/212a317cd677d9a83cb14b3688882d3e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Gujarat: सर क्रीक एरिया में संदिग्ध पाकिस्तानियों को ढूंढने के लिए कमांडोज़ को किया गया एयर-ड्रॉप, 11 बोट मिलने से मचा हड़कंप
ABP News
Gujarat News: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानि बीएसएफ के मुताबिक, कमांडोज़ के तीन ग्रुप (दलों) को वायुसेना के हेलिकॉप्टर की मदद से सर क्रीक एरिया के तीन अलग-अलग इलाकों में एयर-ड्रॉप किया गया है.
Gujarat News: गुजरात के सर क्रीक एरिया में संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिकों को ढूंढ निकालने के लिए बीएसएफ ने भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर की मदद से कमांडोज़ को एयर-ड्रॉप किया है. बुधवार की देर रात यहां के दलदल वाले हरामी-नाले में 11 पाकिस्तानी बोट मिलने से हड़कंप मच गया था.
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानि बीएसएफ के मुताबिक, कमांडोज़ के तीन ग्रुप (दलों) को वायुसेना के हेलिकॉप्टर की मदद से सर क्रीक एरिया के तीन अलग-अलग इलाकों में एयर-ड्रॉप किया गया है. करीब 300 वर्ग किलोमीटर में फैले इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है. बीएसएफ को अंदेशा है कि संदिग्ध पाकिस्तानी मछुआरे सर क्रीक एरिया के टाइटल-वाटर (ज्वार के पानी), दल-दल और मैनग्रोव जंगल में छिपें हुए हैं. उनकी धर-पकड़ के लिए ही कमांडो कार्रवाई की गई है.