Gujarat: लॉकडाउन के बाद आज से अनलॉक हुआ सोमनाथ, द्वारका सेमत ये मंदिर, 12 जून से अंबाजी मंदिर में होंगे दर्शन
ABP News
गुजरात में कोरोना वायरस के घातक प्रभाव की वजह से सभी तीर्थस्थलों को बंद कर दिया गया था, लेकिन 11 जून से फिर से भक्तों के लिए इन्हें खोल दिया गया है.
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते गुजरात में सभी मंदिर पिछले दो महीनों से बंद चल रहे थे, लेकिन अब कोविड के आंकड़ों में कमी आने पर गुजरात सरकार ने मंदिरों को फिर से खोलने का फैसला किया है, जिससे भक्त भगवान के दर्शन कर सकें, लेकिन मंदिर में घुसने से पहले भक्तों को कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना होगा. जानकारी के मुताबिक गुजरात का सोमनाथ मंदिर 61 दिन बंद रहने के बाद 11 जून से भक्तों के लिए खोल दिया गया है. वहीं द्वारका, पावागढ़, चोटिला, वडताल और संतराम मंदिर के दर्शन भी भक्त आज से कर सकते हैं, जबकि अंबाजी मंदिर 57 दिन बाद 12 जून से खोला जाएगा.लेकिन अब माता के गर्भगृह के बाहर भक्तों को खड़े रहने की परमिशन नहीं मिलेगी और उन्हें चलते चलते ही दर्शन करने होंगे.More Related News