
Gujarat: अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट केस में गुजरात स्पेशल कोर्ट का बड़ा फैसला, 49 लोग दोषी करार, 28 को किया बरी
ABP News
Ahmedabad Bomb Blast Case: 26 जुलाई 2008 को अहमदाबाद में 20 अलग-अलग जगह पर विस्फोट (Serial Blast) हुए थे. जिसमें 56 लोगों की मौत हो गई थी और 246 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे
Ahmedabad Serial Bomb Blast Case: अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट केस में गुजरात स्पेशल कोर्ट का फैसला आ गया है. कोर्ट ने सीरियल ब्लास्ट (Serial Bomb Blast) केस में 49 लोगों को दोषी करार दिया है. वहीं 77 में से 28 आरोपियों को निर्दोष करार देते हुए बरी कर दिया है. अहमदाबाद में 2008 में हुए सीरियल ब्लास्ट में स्पेशल अदालत के जज अंबालाल पटेल ने इस मामले में आज फैसला सुनाया. अहमदाबाद में 20 जगह पर हुए 21 ब्लास्ट में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. जिसमें 28 आरोपी 7 राज्यों की जेल में बंद है.
अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट केस में 49 लोग दोषी करार
More Related News