Guinness World Record: UK के लड़के ने बनाया सबसे कम उम्र में अकेले दुनियाभर में उड़ान भरने का रिकॉर्ड
ABP News
ट्रैविस ने 29 मई 2021 को अपनी रिकॉर्ड-तोड़ यात्रा शुरू की थी.ट्रैविस ने बदलती मौसम की स्थिति, अकेलेपन और थकान से जूझते हुए प्रत्येक दिन आठ घंटे तक उड़ान भरी और इस तरह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, यूके के एक टीनएजर ट्रैविस लुडलो दुनिया भर में अकेले उड़ान भरने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए है. ट्रैविस की उम्र सिर्फ 18 वर्ष 150 दिन थी जब उन्होंने अपनी 24,900 मील की यात्रा का अंत करते हुए नीदरलैंड के तेउज में लैंड किया. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने कहा, "अकेले एक छोटे, सिंगल इंजन वाले एयर क्राफ्ट का संचालन करते हुए, उनकी यात्रा आम यात्रा से अलग थी.ट्रैविस ने बदलती मौसम की स्थिति, अकेलेपन और थकान से जूझते हुए प्रत्येक दिन आठ घंटे तक उड़ान भरी.”
ट्रैविस ने 29 मई 2021 को अपनी रिकॉर्ड-तोड़ यात्रा शुरू की
More Related News