Guess who: स्कूल यूनिफॉर्म में दिख रही ये बच्ची आज अपने अतरंगी लुक्स के चलते है फेमस, पहचाना क्या ?
ABP News
Social media Sensation: फोटो में क्यूट सी दिख रही बच्ची असल जिंदगी में अपने बोल्ड अवतार के लिए जानी जाती हैं.अगर आप इन्हें नहीं पहचान पाए तो देखिए हमारी ये स्पेशल रिपोर्ट.
Guess The Celeb Name : फोटो में स्कूल की यूनिफॉर्म पहने, बनी वालों दातों से कैमरे के सामने मुस्कुराती हुई इस बच्ची को पहचाना क्या. अगर नहीं तो बता दें कि इन्होंने फिलहाल कोई बॉलीवुड फिल्म (Bollywood) तो नहीं की और न ही इन्हें रिएलिटी शो (Reality Show) के जरिए पॉपुलैरिटी मिली. लेकिन फिर भी इन्होंने रोजाना अपना अतरंगी रूप दिखाकर सबको दीवाना बनाया है. सुबह उठते ही इस हसीना की नई तस्वीरें देखने को मिलती हैं. फोटो में क्यूट सी दिख रही बच्ची असल जिंदगी में अपने बोल्ड अवतार के लिए जानी जाती है. जितनी कॉन्ट्रोवर्शियल (Controversial) इनकी प्रोफेशनल लाइफ है उससे कई ज्यादा कॉन्ट्रोवर्शियल इनकी निजी जिंदगी है. अभी तक अगर आप इन्हें नहीं पहचान पाए तो देखिए हमारी ये स्पेशल रिपोर्ट.
ये खूबसूरत बला कोई और नहीं बल्कि अपने अतरंगी स्टाइल के साथ सतरंगी फोटोशूट करवाने वाली अदाकार उर्फी जावेद (Urfi Javed) हैं. उर्फी इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब छाईं हैं. लोग उनके बारे में हर एक बात जानना चाहते हैं. उनकी नखरीली अदाएं तो निराली है हीं, साथ ही उनके लुक्स भी काफी थ्रिलर हैं. उर्फी के लाइमलाइट में आने के बाद से ही उनकी पर्सनल लाइफ सुर्खियों में छा गई है. उनसे जुड़े कई बचपन के किस्सों से लेकर उनके बॉयफ्रेंड के साथ हुए विवाद तक हर बात खबरों में छाई हुई है.