
Guess Who: चेहरे पर रौब, आंखों में मस्ती, शर्टलेस होकर पोज देने वाले इस क्यूट बच्चे का इंडस्ट्री में चलता है नाम, क्या पहचान पाए आप?
ABP News
Actor Childhood Photo: फिल्मी दुनिया के एक सितारे की बचपन की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दिख रहे क्यूट बच्चे को पहचान पाना थोड़ा-सा मुश्किल है.
Bollywood Actor Childhood Picture: आज के बॉलीवुड सुपरस्टार के बचपन की क्यूट फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. नेटीजन्स इस फोटो को देखकर समझने की कोशिश में लगे हैं आखिर ये क्यूट बच्चा कौन-सा सेलिब्रिटी है. नेटीजन्स इस स्टार को पहचानने में खूब माथापच्ची कर रहे हैं. कोई इस क्यूट बच्चे को संजय दत्त (Sanjay Dutt) तो कोई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बता रहा है लेकिन यह तस्वीर इन एक्टर्स की नहीं है. अगर आप भी अभी तक नहीं पहचान पाए हैं तो यहां हम आपकी मदद कर देते हैं, गले में चेन, चेहरे पर रौब और शर्टलेस होकर पोज देता ये बच्चा और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) हैं. जी हां... बचपन से ही सलमान खान शर्टलेस होकर पोज देने के शौकीन हैं.
सलमान खान (Salman Khan) बचपन से ही तस्वीर खिंचवाते हुए टशन में पोज देते थे. चेहरे पर उनके अलग ही रौब झलकता था, आंखों में मस्ती साफ दिखाई देती थी. सलमान खान (Salman Khan Childhood Photo) के बचपन की क्यूट-सी फोटो पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं. सलमान खान का इंडस्ट्री में अपना ही रूतबा है. सलमान (Salman Khan) को इंडस्ट्री से लेकर उनके फैंस तक भाईजान के नाम से जानते हैं.