
GT vs LSG: गुजरात और लखनऊ के मैच में नहीं खेल पाएंगे ये दिग्गज खिलाड़ी, जानें वजह
ABP News
गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. इस मैच में कई दिग्गज खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे. वजह जान लीजिए...
आईपीएल 2022 में शुरुआत से ही रोमांच का तड़का लग चुका है. अब तक खेले गए सभी मैच धमाकेदार रहे और फैंस ने इनका जमकर लुत्फ उठाया. जैसे-जैसे आईपीएल में टीमों के बीच टक्कर बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे रोमांच भी तेजी से बढ़ रहा है. आज आईपीएल में गुजरात (GT) और लखनऊ (LSG) की टीमें आमने-सामने होंगी. ये दोनों टीमें टूर्नामेंट में इस मैच से एंट्री करेंगी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से होने वाले मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. एक तरफ केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स होगी, तो दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस की अगुवाई हार्दिक पांड्या करेंगे. लेकिन इस मैच में दोनों टीमों के कई खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे. ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जान लेते हैं.
ये खिलाड़ी पहले मैच में नहीं खेल सकेंगे