
GT vs CSK: चेन्नई की खराब फॉर्म जारी, गुजरात के खिलाफ हार के बाद यह बोले कप्तान रविंद्र जडेजा
ABP News
GT vs CSK, IPL 2022: गुजरात के खिलाफ चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा. इस सीजन में चेन्नई की यह पांचवीं हार है और टीम अब तक सिर्फ एक मुकाबला जीत पाई है.
IPL 2022: आईपीएल में रविवार को गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें चेन्नई को हार मिली. आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई की यह पांचवीं हार है. दूसरी तरफ गुजरात की टीम ने दमदार प्रदर्शन किया और सीजन में अपनी पांचवीं जीत हासिल कर ली. मैच के बाद चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा काफी निराश नजर आए उन्होंने कहा कि टीम मैच के आखिरी 5 ओवर में अपनी योजना को लागू नहीं कर सकी, जिसकी वजह से गुजरात ने यह मैच जीत लिया. जडेजा ने कहा कि उन्होंने शानदार शुरुआत की लेकिन लय बरकरार नहीं रख सके.
मैच के बाद प्रजेंटेशन में रविंद्र जडेजा ने कहा, "हमने शानदार शुरुआत की. पहले छह ओवर एक गेंदबाजी इकाई के रूप में अच्छे थे, लेकिन गुजरात की जीत का श्रेय डेविड मिलर को जाता है, जिन्होंने कुछ अच्छे क्रिकेट शॉट खेले. जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे, विकेट पर गेंद रुक कर आ रही थी, इसलिए हमने सोचा कि 169 एक बढ़िया स्कोर था."