GST Council Meeting: जीएसटी परिषद की 46वीं बैठक आज, कपड़ों-जूतों पर GST रेट बढ़ाने का फैसला टलने पर चर्चा संभव
ABP News
GST Council Meeting: आज होने वाली जीएसटी परिषद की बैठक में कई अहम विषयों और फैसलो पर चर्चा होने वाली है. सबसे ज्यादा टेक्सटाइल सेक्टर पर बढ़े जीएसटी रेट्स पर चर्चा हो सकती है.
GST Council Meeting: आज साल 2021 के आखिरी दिन 31 दिसंबर (31 December) को जीएसटी काउंसिल (GST Council) की बैठक होने वाली है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होने वाली जीएसटी परिषद की 46वीं मीटिंग में जीएसटी रेट्स में बदलाव करने को लेकर चर्चा हो सकती है. ये बैठक आज सुबह 11 बजे से दिल्ली में विज्ञान भवन में होगी.
टेक्सटाइल सेक्टर पर बढे़ जीएसटी को टालने पर हो सकती है चर्चाजैसा कि जीएसटी काउंसिल पहले ही फैसला कर चुकी है कि एक जनवरी 2022 से टेक्सटाइल उत्पादों पर जीएसटी 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी किया जा रहा है, लेकिन राज्य सरकारें और टेक्सटाइल-फुटवियर इंडस्ट्री जीएसटी रेट बढ़ाने का विरोध कर रही है. लिहाजा आज की जीएसटी परिषद की बैठक में कपड़ों और फुटवियर यानि जूतों पर जीएसटी को 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी करने के फैसले को टालने पर चर्चा होने की संभावनाएं भी जताई जा रही हैं.