GST संग्रह जुलाई में 1.16 लाख करोड़ रुपये के पार, पिछले माह से 33 फीसदी ज्यादा वसूली
NDTV India
जुलाई 2021 के महीने में राजस्व एवं वस्तु कर (GST) संग्रह 1.16 लाख करोड़ रुपये हुए हैं, जो पिछले महीने यानी जून 2021 से 33 फीसदी ज्यादा है. जून 2021 के महीने में सकल जीएसटी राजस्व संग्रह ₹92,849 करोड़ हुआ था.
जुलाई 2021 के महीने में राजस्व एवं वस्तु कर (GST) संग्रह 1.16 लाख करोड़ रुपये हुए हैं, जो पिछले महीने यानी जून 2021 से 33 फीसदी ज्यादा है. जून 2021 में राजस्व संग्रह एक लाख करोड़ से नीचे रही थी. पिछले महीने में सकल जीएसटी राजस्व संग्रह ₹92,849 करोड़ हुआ था. इसमें CGST ₹16,424 करोड़, SGST₹20,397, IGST ₹49,079 करोड़ (माल के आयात पर ₹25,762 करोड़ सहित) शामिल है. उपकर के रूप में जुलाई में ₹6,949 करोड़ (माल के आयात पर एकत्रित ₹809 करोड़ सहित) संग्रह हुए हैं.More Related News