GST: नवंबर में GST कलेक्शन 1.31 लाख करोड़ रुपये पर आया, अब तक की दूसरी सबसे बड़ी जीएसटी वसूली
ABP News
GST: जीएसटी लागू होने के बाद अब तक का दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन नवंबर 2021 में आया है. पिछले साल नवंबर के मुकाबले देखें तो ये 25 फीसदी ज्यादा है और 2019-20 के नवंबर के मुकाबले 27 फीसदी ज्यादा है.
GST Collection: देश में जीएसटी कलेक्शन में लगातार तेजी आती जा रही है और इस साल के नवंबर में ये 1.31 लाख करोड़ यानी 1,31,526 करोड़ रुपये पर आया है. ये जीएसटी लागू होने के बाद अब तक का दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन है. पिछले साल नवंबर के मुकाबले देखें तो ये 25 फीसदी ज्यादा है और 2019-20 के नवंबर के मुकाबले देखें तो 27 फीसदी ज्यादा है.
नवंबर में GST कलेक्शन का आंकड़ानवंबर 2021 में GST (वस्तु एवं सेवा कर) संग्रह 1,31,526 करोड़ रुपये पर आया है और इसमें CGST का हिस्सा 23,978 करोड़ रुपये रहा है. वहीं SGST का हिस्सा 31,127 करोड़ रुपये रहा है. IGST की बात करें तो 66,815 करोड़ रुपये पर आया है जिसमें वस्तुओं के आयात पर मिले 32,165 करोड़ रुपये की रकम शामिल है. इसके अलावा इसमें सेस से मिली 9606 करोड़ रुपये की रकम शामिल है.