
GST काउंसिल की बैठक 28 मई को, कोविड उपकरणों पर टैक्स समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा
NDTV India
इसमें COVID-19 संक्रमण के उपचार से जुड़ी औषधियों, ऑक्सीजन और उपकरणों पर कर की दरों के मुद्दे के साथ-साथ राज्यों को राजस्व क्षतिपूर्ति के विषय में भी चर्चा होने की संभावना है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) जीएसटी परिषद की 43वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगी. उनके कार्यालय ने ट्विटर पर यह जानकारी दी.
माल एवं सेवा-कर (GST) परिषद की सात महीने से ज्यादा समय से बैठक न बुलाए जाने को लेकर बढ़ी चिंताओं के बीच वित्त मंत्रालय परिषद की बैठक 28 मई को बुलाई है. इसमें COVID-19 संक्रमण के उपचार से जुड़ी औषधियों, ऑक्सीजन और उपकरणों पर कर की दरों के मुद्दे के साथ-साथ राज्यों को राजस्व क्षतिपूर्ति के विषय में भी चर्चा होने की संभावना है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) जीएसटी परिषद की 43वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगी. उनके कार्यालय ने ट्विटर पर यह जानकारी दी.More Related News