
Group Captain Varun Singh: भोपाल में पंच तत्व में विलीन हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, CM शिवराज ने दी अंतिम विदाई
ABP News
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का आज भोपाल में अंतिम संस्कार कर दिया गया.कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश में वे गंभीर रूप से घायल हुए थे,अस्पातल में 8 दिन तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद बुधवार को उनका निधन हो गया था.
एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह का आज भोपाल में अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनके भाई और बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी. बेटे की अंतिम विदाई पर पिता काफी भावुक हो उठे. वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन ने शहीद कैप्टन को सलामी दी. उन्होंने कैप्टन वरुण सिंह के परिवार को काफी ढांढस भी बधाया. तीनों सेनाओं- जल, थल और नभ के अधिकारियों ने भी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की. इस दौरान पूरे सैन्य सम्मान के साथ कैप्टन को अंतिम विदाई दी गई.
रास्ते भर लोगों ने कैप्टन वरुण सिंह अमर रहे के लगाए नारे
More Related News