![Green Fungus: भारत में पहली बार ग्रीन फंगस (एस्परगिलोसिस) का केस मिला. जानिए क्या हैं इसके लक्षण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/17/18d9a4ac3a342a41817f7aee4b1fa9d6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Green Fungus: भारत में पहली बार ग्रीन फंगस (एस्परगिलोसिस) का केस मिला. जानिए क्या हैं इसके लक्षण
ABP News
Green Fungus (Aspergillosis): देश कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बाद संक्रमण के मामलों में गिरावट जारी है, लेकिन पोस्ट कोविड-19 की पेचीदगियां एक के बाद एक सामने आ रही हैं. पहले ब्लैक फंगस ने कोहराम मचाया, उसके बाद व्हाइट फंगस, फिल येलो फंगस और अब ग्रीन फंगस के एक नए खतरे के रूप में दस्तक दे तही है.
कोविड-19 से उबरने के बाद बहुत ज्यादा देखभाल और सावधानी की जरूरत होती है. संक्रमण को मात देने के बाद पर्याप्त ध्यान नहीं देने के कारण कई समस्याएं हो सकती हैं. कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद म्यूकरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस खतरनाक संक्रमणों में से एक रहा है और ये ठीक होने के बाद कई लोगों को परेशान कर रहा है. पहले ब्लैक फंगस, फिर व्हाइट फंगस, फिर येलो फंगस और अब भारत में पहला ग्रीन फंगस का मामला सामने आया है. देश में पहली बार ग्रीन फंगस संक्रमणMore Related News