Green Chickpeas हरा चना सर्दियों में देता है 5 जबरदस्त फायदे, Weight Loss, कैंसर और हार्ट रोगों से लड़ने में भी लाजवाब
NDTV India
Green Chickpeas Benefits: कई "ग्रीन विंटर सब्जियां" हैं, लेकिन एक सब्जी जिसका शायद ही कभी जिक्र किया गया है, वह है हरे छोले, जिन्हें छोलिया या हरे चने के नाम से भी जाना जाता है. हरे चने फलियों के परिवार का एक लोकप्रिय हिस्सा हैं. यहां हरे चने के लाभ शक्तिशाली और भरपूर होते हैं.
Green Chickpeas (Hara Chana) Benefits: हरा चना सर्दियों की एक आम सब्जी है. इसका स्वाद बहुत अच्छा होता है और इसके कई प्रकार के स्वास्थ्य लाभ होते हैं. इसे छोलिया के नाम से भी जाना जाता है. हरा चना दिखने में बिल्कुल काला चना जैसा दिखता है और इसका रंग भी काफी अलग होता है. अपनी डाइट में हरे चने क्यों शामिल करें? हरे चने, चना और काला चना की तरह एक हाई न्यूट्रिशनल प्रोफाइल है. कई "ग्रीन विंटर सब्जियां" हैं, लेकिन एक सब्जी जिसका शायद ही कभी जिक्र किया गया है, वह है हरे छोले, जिन्हें छोलिया या हरे चने के नाम से भी जाना जाता है. हरे चने फलियों के परिवार का एक लोकप्रिय हिस्सा हैं. यहां हरे चने के शक्तिशाली लाभों के बारे में बताया गया है.