![Greater Noida News: नौकर ने 55 लाख की लूट की रची फर्जी कहानी, पुलिस ने आरोपी समेत 3 को किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/13/6a7debedfe37d9661c15a279a80405b7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Greater Noida News: नौकर ने 55 लाख की लूट की रची फर्जी कहानी, पुलिस ने आरोपी समेत 3 को किया गिरफ्तार
ABP News
ग्रेटर नोएडा में एक फर्जी लूट के मामले को पुलिस ने दो घंटे के अंदर सुलझाने का दावा किया है. एक नौकर ने मालिक द्वारा दिए गए 55 लाख रुपये की लूट की शिकायत पुलिस को दी जिसे जांच में फर्जी मामला पाया गया.
ग्रेटर नोएडा में एक फर्जी लूट का मामला सामने आया है जिसे पुलिस ने दो घंटे के अंदर सुलझाने का दावा किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, एक नौकर ने मालिक द्वारा दिए गए 55 लाख रुपये की लूट की शिकायत पुलिस को दी जिसे पुलिस जांच में एक फर्जी मामला पाया गया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी नौकर समेत उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, मामला ग्रेटर नोएडा के सेक्टर Pi-4 का है जहां एक व्यापारी विष्णु गुप्ता ने अपने नौकर राजेश को 55 लाख रुपये एक शख्स को देने जाने के लिए बोला था. राजेश पैसे लेकर उस शख्स के घर पहुंचा तो सही लेकिन उसके ना मिलने पर राजेश के मन में लालच पैदा हो गया और अपना कर्जा उतारने के लिए पूरी फर्जी लूट का षडयंत्र अपने साथियों संग मिलकर रच लिया. मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी राजेश ने विषणु गुप्ता को फोन कर खबर दी कि उसको कुछ लोगों ने उसे बंधक बनाकर कार में डाल दिया और पूरे रुपये लूट लिए.