Greater Noida News: डूडा कॉलोनी में बरसात का दूषित पानी घरों में घुसा, नगर निगम पर लापरवाही का आरोप
ABP News
ग्रेटर नोएडा के डूडा कॉलोनी में बरसात के गंदे दूषित पानी में करीब 200 से अधिक परिवार रहने को मजबूर हो गए हैं. वहीं, नगर निगम पर सुनवाई ना करने का आरोप लगाया गया है.
ग्रेटर नोएडा के दादरी नगर पालिका के विकास के दावों की पोल खुली गई है. डूडा कॉलोनी में बरसता का गंदा पानी भरा हुआ है. कॉलोनी में बने मकानों के बाहर नाले में भरा बरसात का दूषित पानी भरा हुआ है. इस दूषित पानी में करीब 200 से अधिक परिवार रहने को मजबूर हो गए हैं.
कॉलोनी से बाहर आने जाने में लोगों को दिक्कतों का सामान करना पड़ रहा है. आये दिन पानी में लोग गिर रहे हैं. पानी में गिरते लोग कैमरे में कैद भी हुए हैं. पानी की वजह से बच्चे स्कूल नहीं जा नहीं पा रहे हैं. वहीं कई बार शिकायत करने के बाद भी नगर पालिका में सुनवाई नहीं हुई है.
More Related News