
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने रिहायशी सोसाइटी के लिए फिर शुरू की स्वच्छता रैंकिग प्रतियोगिता
ABP News
ग्रेटर नोएडा की स्वच्छता मुहिम को आगे बढ़ाते हुए प्राधिकरण ने बल्क वेस्ट जनरेटरों (रिहायशी सोसाइटियों) के लिए स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता फिर से शुरू करने का ऐलान किया है.
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की स्वच्छता मुहिम को आगे बढ़ाते हुए प्राधिकरण ने बल्क वेस्ट जनरेटरों (रिहायशी सोसाइटियों) के लिए स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता फिर से शुरू करने का ऐलान किया है. प्रतियोगिता में पहले पायदान पर रहने वाली रिहायशी सोसाइटियों को दो लाख रुपये का इनाम भी मिलेगा, जबकि दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाली सोसाइटी को डेढ़ लाख और एक लाख रुपये से नवाजा जाएगा. दरअसल, ग्रेटर नोएडा में ठोस अपशिष्ट कूड़ा प्रबंधन नियम 2016 लागू है. इसके तहत बल्क वेस्ट जनरेटरों को कूड़े का निस्तारण खुद से करना होता है. प्राधिकरण री-साइकिल न हो पाने वाले इनर्ट वेस्ट को ही उठाता है.
अधिकतर सोसाइटियां बल्क वेस्ट जनरेटर की श्रेणी में आती हैं. इस मुहिम को और बढ़ावा देने के लिए सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बल्क वेस्ट जनरेटरों के लिए स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता आयोजित करता है. बीते वर्ष इस प्रतियोगिता में करीब 50 सोसाइटियों ने हिस्सा लिया था. प्राधिकरण के सीईओ ने इस साल भी स्वच्छता रैंकिंग प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया है. प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग ने बल्क वेस्ट जनरेट करने वाली सभी रिहायशी सोसाइटियों ( बिल्डर सोसाइटियों व को-ऑपरेटिव सोसाइटियां) से आवेदन मांगे हैं. ये सोसाइटियां ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर जाकर गुरुवार से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है.