
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने प्रदूषण फैलाने के आरोप में चार संस्थाओं पर लगाया 3 लाख का जुर्माना
ABP News
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने न सिर्फ जुर्माना लगाया बल्कि दोबारा गलती पाए जाने पर जुर्माने की रकम को बढ़ाने की भी चेतावनी दी. चार संस्थाओं पर जुर्माना लगाया गया है.
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में एनजीटी के मानकों का उल्लंघन करते हुए प्रदूषण फैलाने पर चार संस्थाओं पर प्राधिकरण ने तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. जुर्माने की रकम एक सप्ताह में प्राधिकरण के खाते में जमा करने को कहा गया है. दोबारा गलती पाए जाने पर प्राधिकरण ने जुर्माने की रकम दोगुनी करने की चेतावनी भी दी है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में प्राधिकरण की तरफ से चार और संस्थाओं पर जुर्माना लगाया गया है. ग्रेटर नोएडा के सेक्टर तीन में एचएस-टू प्लॉट आनंद बिल्डर के नाम पर आवंटित है. प्लॉट पर निर्माण सामग्री खुले में पड़ी थी. साथ ही मिक्सर प्लांट भी चल रहा था. प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक नवीन कुमार जैन ने अपनी टीम के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया.More Related News