
Greater Noida: हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट की घटना को दिया अंजाम, एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ा
ABP News
ग्रेटर नोएडा के दनकौर इलाके में चार बदमाशों ने एक घर में लूटपाट की, यही नहीं, घरवालों को मारा पीटा. हालांकि, इस दौरान एक बदमाश गांव वालों के हत्थे चढ़ गया.
Greater Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा में रविवार देर रात एक घर में घुसकर हथियारबंद बदमाशों ने जमकर लूटपाट की. इतना ही नहीं बदमाशों ने घर के सदस्यों के साथ मारपीट भी की है. परिवार के सदस्यों के शोर मचाने पर बड़ी संख्या में गांव के लोग इकट्ठा हो गए, और एक बदमाश को कमरे में बंद कर लिया गया. बदमाशों ने लूटपाट का विरोध करने पर एक युवक को छत से नीचे फेंक दिया. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. वहीं, तीन बदमाश छत के रास्ते से फरार हो गए. घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. घरवालों ने एक बदमाश के पकड़ लियाMore Related News