Greater Noida में जिलाधिकारी दफ्तर की तस्वीरें विकास के दावों को मुंह चिढ़ा रही हैं, पढ़ें ये रिपोर्ट
ABP News
DM Office of Greater Noida: हाईटक सिटी ग्रेटर नोएडा में चौड़ी सड़कें, ऊंची इमारतें देखी जा सकती हैं. लेकिन जिलाधिकारी कार्यालय की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो हैरान करने वाली हैं.
Poor Road condition in Greater Noida DM Office: ग्रेटर नोएडा हाईटेक सिटी कहा जाने वाला शहर है. यहां के जिलाधिकारी कार्यालय (DM Office) की तस्वीरें कुछ अलग ही बयां कर रही हैं. यहां जिलाधिकारी कार्यालय के अंदर की सड़कें टूटी (Poor Roads in DM Office) हुई हैं. सड़कों पर बरसात का पानी भरा हुआ है, गंदगी का अंबार लगा हुआ है. झाड़ खड़े हुए हैं. बिजली के पैनल बॉक्स खुले हुए हैं, हादसों को दावत दे रहे हैं. वहीं, फरियादियों के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था नहीं है. हालांकि, कारो लगाया गया है लेकिन वह काफी समय से खराब है. कैंपस के अंदर एक हैंड पंप लगा हुआ है लेकिन वह भी खराब है.
हर जगह अव्यवस्था