![Greater Noida: एप के जरिये करते थे दोस्ती फिर देते थे लूट की वारदात को अंजाम, पुलिस ने शातिर बदमाश दबोचे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/31/500d823bc68a2d8875906d3f912a0bbc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Greater Noida: एप के जरिये करते थे दोस्ती फिर देते थे लूट की वारदात को अंजाम, पुलिस ने शातिर बदमाश दबोचे
ABP News
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो एप के जरिये लोगों से दोस्ती करता था औप बाद में उनसे लूटपाट करता था. पुलिस चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
Greater Noida: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान 4 साथी लुटेरे बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से लूट की कार मोबाइल तमंचा बरामद किया गया है. शातिर बदमाश गे ऐप के जरिए लोगों से दोस्ती करते हैं. दोस्ती कर उन्हें सुनसान स्थान पर बुलाकर उनके साथ लूटपाट किया करते थे. सीए से कार व आई फोन लूटा थाMore Related News