Grammy 2021 में किसानों के समर्थन वाला मास्क लगाकर पहुंचीं यूट्यूबर लिली सिंह, कहा- 'मुझे पता है यहां...'
NDTV India
ग्रैमी अवॉर्ड सेरेमनी में लिली सिंहएक मास्क लगाकर पहुंचीं, जिसपर I Stand With Farmers लिखा हुआ था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, मुझे पता है कि रेड कारपेट और अवॉर्ड समारोहों की तस्वीरों को सबसे ज्यादा कवरेज मिलता है, तो मीडिया ये लो. खूब चलाओ.
यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर लिली सिंह ने एक बार फिर भारत में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर अपना समर्थन दिखाया है. रविवार को हुए ग्रैमी अवॉर्ड सेरेमनी में भारतीय मूल की कनाडाई एंटरटेनर जो 'सुपरवुमन' टैग से फेमस हुई थीं, एक मास्क लगाकर पहुंचीं, जिसपर 'I Stand With Farmers' लिखा हुआ था. भारत में कई महीनों से चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन दिखाने के लिए इस नारे और हैशटैग #StandWithFarmers का इस्तेमाल किया जा रहा है.More Related News