
Grahan 2021: साल का आखिरी 'सूर्य ग्रहण' है महत्वपूर्ण, जानें ग्रहण की तिथि और सभी ग्रहों की स्थिति
ABP News
Surya Grahan 2021: वर्ष 2021 का आखिरी ग्रहण (Eclipse 2021), सूर्य ग्रहण के रूप में लगने जा रहा है. इस वर्ष सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2021) की स्थिति कब बन रही है, आइए जानते हैं.
Surya Grahan 2021 in India Date and Time: सूर्य ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में विशेष ग्रह माना गया है. जब इस पर ग्रहण लगता है तो मेष से मीन राशि तक के लोगों पर प्रभाव पड़ता है. ग्रहण की स्थिति को अशुभ माना गया है. सूर्य के साथ चंद्रमा पर ग्रहण की स्थिति बनती है.
पौराणिक कथा के अनुसार जब पाप ग्रह राहु और केतु, सूर्य या चंद्रमा पर हमला करते हैं तो, ग्रहण की स्थिति बनती है. राहु-केतु का सूर्य और चंद्रमा से बैर है. यानि की ये दोनों ही पाप ग्रह सूर्य और चंद्रमा के परम शत्रु हैं. इसके पीछे एक रोचक कथा भी है, जो समुद्र मंथन से जुड़ी हुई है. इस कथा के अनुसार जब देवता और असुरों के मध्य समुद्र मंथन हो रहा था तो उसमें से 14 रत्नों की प्राप्ति हुई है. समुद्र मंथन से अमृत कलश भी निकला, जिसे प्राप्त करने के लिए देवता और असुरों के मध्य भंयकर विवाद शुरू हो गया. इस विवाद को समाप्त करने के लिए भगवान विष्णु ने मोहिनी रूप लिया और देवताओं को अमृत पान कर दिया. लेकिन स्वरभानु नाम का एक राक्षस रूप बदल कर देवताओं की पक्ति में छिप कर बैठ गया और अमृत पान कर लिया. चंद्रमा और सूर्य ने इस बात की जानकारी भगवान विष्णु को दे दी, भगवान विष्णु ने तुरंत ही अपने सुर्दशन चक्र से इस राक्षस की गर्दन, धड़ से अलग कर दी. अमृत पान कर लेने के कारण ये राक्षस अमर हो गया. सिर वाला हिस्सा राहु और धड़ वाले हिस्से को केतु कहा गया है. इस घटना का बदला लेने के लिए राहु और केतु समय-समय पर सूर्य और चंद्रमा पर ग्रहण लगते हैं. जिसे सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण के नाम से जाना जाता है.