
Graeme Smith ने की Lonwabo Tsotsobe की बोलती बंद, लगाए थे Racial Discrimination के गंभीर आरोप
Zee News
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने लोनवाबो सोत्सोबे (Lonwabo Tsotsobe) के नस्लीय भेदभाव के आरोप को गलत बया है. उन्होंने कहा है कि ये आरोप बेहद तकलीफ देने वाले हैं.
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) पर लोनवाबो सोत्सोबे (Lonwabo Tsotsobe) ने नस्लीय भेदभाव के आरोप लगाए थे. लोनवाबो ने स्मिथ को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए, जिसने क्रिकेट जगत को हैरानी में डाल दिया है. हालांकि ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने अब इस पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने लोनवाबो के द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को गलत बताया है.More Related News