GPSC Prelims Final Key 2021: प्रीलिम्स परीक्षा की फाइनल Answer Key जारी, ऐसे करें डाउनलोड
AajTak
GPSC Prelims Final Key 2021: गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने माइनिंग सिरदार (सहायक), कक्षा -3 पद के लिए अंतिम कुंजी जारी की है. यहां जानें कैसे डाइनलोड कर सकते हैं फाइनल आंसर की.
GPSC Prelims Final Key 2021: गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने माइनिंग सिरदार (सहायक), कक्षा-3 पद के लिए अंतिम कुंजी जारी की है. जो उम्मीदवार जो 20 फरवरी 2021 को आयोजित माइनिंग सिरदार (सहायक) पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे गुजरात लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट - gpsc.gujarat.gov.in पर उपलब्ध अंतिम कुंजी की जांच कर सकते हैं. गुजरात लोक सेवा आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर माइनिंग सिरदार (सहायक), कक्षा- III, (GMDC) (Advt No.145/2019-20) के लिए GPSC प्रीलिम्स फाइनल की 2021 की पीडीएफ अपलोड कर दी है. गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने 20 फरवरी 2021 को माइनिंग सिरदार (सहायक), कक्षा -3 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी. इसकी प्रोविजनल कुंजी 22-02-2021 को जारी की गई थी और आयोग ने 02 मार्च 2021 तक सुझाव/आपत्ति मांगी थी. अब गुजरात लोक सेवा आयोग ने प्रश्न संख्या 001 - 200 से सीरीज-एम (सीबीआरटी) के लिए अंतिम कुंजी की पीडीएफ अपलोड कर दी है.गुजरात के मुख्य सचिव की ओर से कोर्ट में हलफनामा पेश किया गया, जिसमें बताया गया कि राज्य सरकार के 27 विभिन्न विभागों में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए 21,114 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं. इन रिक्तियों में 9,251 पद दृष्टिहीन और कम दृष्टि वाले व्यक्तियों के लिए, 4,985 पद श्रवण बाधितों के लिए, 1,085 पद लोकोमोटर विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए, और 5,000 पद अन्य विकलांगताओं से प्रभावित व्यक्तियों के लिए आरक्षित हैं.
Delhi Pollution: सर्द मौसम की शुरुआत होने के साथ ही दिल्ली की हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. आलम यह है कि नवंबर के मध्य में ही दिल्ली में धुंध की एक मोटी परत छा गई है, जिससे लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है. लोगों को सांस लेने में समस्या से लेकर गले में जलन तक की परेशानी से जूझते हुए देखा जा रहा है.
Redmi A4 5G Launch in India: Xiaomi के सस्ते फोन Redmi A4 5G को खरीदते हुए आपको सावधान रहने की जरूरत है. ये फोन 5G सपोर्ट के साथ तो आता है, लेकिन इस पर आपको Airtel 5G का सपोर्ट नहीं मिलेगा. कंपनी ने लॉन्च इवेंट में तो इस बारे में जानकारी नहीं दी थी, लेकिन स्पेक्स पेज पर एक छोटी डिटेल जरूर दी है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.