![Govinda-Sunita के साथ हुए झगड़े पर भांजे Krushna Abhishek का बोले- मुझे मामा-मामी से बहुत प्यार, उनसे माफी चाहता हूं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/15/7fc8e9aa6903a56af2ceb6f5d0ccf33f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Govinda-Sunita के साथ हुए झगड़े पर भांजे Krushna Abhishek का बोले- मुझे मामा-मामी से बहुत प्यार, उनसे माफी चाहता हूं
ABP News
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ चल रहे झगड़े को लेकर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि वो अपने मामा मामी से बहुत प्यार करते हैं.
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Govinda)और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) के साथ चल रहे झगड़े को लेकर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने प्रतिक्रिया दी है. स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में कृष्णा ने इस मुद्दे पर बात की और कहा कि वो अपने मामा मामी से बहुत प्यार करते हैं और चाहते हैं कि वो उन्हें माफ कर दें.
हाल ही में जब गोविंदा और सुनीता कपिल शर्मा के शो पर बतौर गेस्ट पहुंचे थे, जहां कृष्णा ने इस एपिसोड से दूरी बनाए रखी. जिसपर सुनीता ने कहा था कि वो जिन्दगी भर कृष्णा की शक्ल नहीं देखना चाहती. अपनी मामी के इस बयान पर अब कृष्णा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, "मेरी मामी ने मुझे लेकर कई बातें की जिससे मैं दुखी तो जरुर हुआ. लेकिन मुझे लगता है कि वो मुझसे इसलिए ज्यादा नाराज हैं क्योंकि वो मुझे बहुत ज्यादा प्यार करते हैं. मैं उसका चेहरा कभी नहीं देखना चाहती काफी फिल्मी हैं वो मुझसे आहत है और केवल उसी से आहत हो सकते हैं जिन्हें आप ज्यादा प्यार करते हैं."